डूंगला (ऋषभ जैन)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डूंगला पर किया जाएगा।
इस शिविर में राजकीय विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों के स्क्रीनिंग किए गए बच्चों में से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित चिन्हित बच्चों का जिला अस्पताल के विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया जाएगा। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग सहायक व फिजिशियन अपनी सेवाएं देंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष राजकीय विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और 40 प्रकार की गंभीर बीमारियों में चयनित का सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज व परामर्श दिया जाएगा।