डूंगला (अभिषेक वैष्णव)। कस्बे में हाल ही में प्रारंभ किए गए दर्शन न्यूज़ चैनल को लेकर विधायक ललित ओस्तवाल ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
विधायक ओस्तवाल ने कहा कि डूंगला के पत्रकारों की टीम ने सराहनीय कार्य कर यह जो चैनल प्रारंभ किया है यह आम जन से जुड़कर लोगों की ज्वलंत समस्याओं को उठाने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा। ओस्तवाल ने चैनल के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।