अवैध संबंध
इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। आरोपी ने जो बताया वो काफी हैरान कर देने वाला था। आरोपी ने कहा कि उसने गुड्डी को मार दिया है। मतलब जो केस अब तक लापता होने का चल रहा था वो अब मर्डर में बदल गया। आरोपी ने बताया कि उसके और गुड्डी के बीच अवैध संबंध थे।दोनों शादीशुदा थे। गुड्डी जब भी मायके आती आरोपी से छुपकर मिल लेती, लेकिन गुड्डी का मन था कि अब आरोपी उसके साथ शादी कर ले, इसी का दवाब बना रही थी, जिसके कारण आरोपी ने उसे मार डाला।
राजस्थान के नागौर में पुलिस एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री में उलझी है कि दिन रात सर्च ऑपरेशन में जुटी दिख रही है। यहां एक महिला की हत्या की गई है, हत्यारा भी पकड़ा गया है लेकिन पुलिस की जांच यहीं खत्म नहीं हुई है।
कैसे शुरू हुई कहानी
दरअसल नागौर की रहने वाली गुड्डी 22 जनवरी को अपने मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी, लेकिन न तो वो ससुराल पहुंची और न ही वापस मायके आई। आजतक के अनुसार घर वाले तलाश में लगे रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस के पास मामला पहुंचा, पुलिस जांच में जुटी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसी बीच गांव के ही एक शख्स ने बताया कि उसने गुड्डी को गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ जाते हुए देखा था।
अवैध संबंध
इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। आरोपी ने जो बताया वो काफी हैरान कर देने वाला था। आरोपी ने कहा कि उसने गुड्डी को मार दिया है। मतलब जो केस अब तक लापता होने का चल रहा था वो अब मर्डर में बदल गया। आरोपी ने बताया कि उसके और गुड्डी के बीच अवैध संबंध थे।दोनों शादीशुदा थे। गुड्डी जब भी मायके आती आरोपी से छुपकर मिल लेती, लेकिन गुड्डी का मन था कि अब आरोपी उसके साथ शादी कर ले, इसी का दवाब बना रही थी, जिसके कारण आरोपी ने उसे मार डाला।
उलझी पुलिस
इसके बाद पुलिस को लाश के कुछ अंश एक झाड़ियों में मिले। पुलिस को शक हुआ और उसने उसे जब्त करके डीएनए टेस्टिंग के लिए भिजवा दिया। डीएनए से पता चला कि लाश के अंश गुड्डी के ही हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने हत्या करने के हफ्तेभर बाद घटनास्थल पर वापस गया था और लाश को टुकड़ों में काट कर ठिकाने लगा दिया था। लाश की बोरी को उसने एक कुएं में फेंक दिया था। इसके बाद से पुलिस लाश की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक लाश नहीं मिली है। कुएं में भी तलाश कर लिया गया है लेकिन लाश का पता नहीं है। ऐसे में पुलिस के पास कातिल है, कत्ल की वजह है, सबूत है, लेकिन उस महिला की लाश ही नहीं है जिसकी हत्या हुई है।