Download App from

Follow us on

हिंसा को हिंसा से कभी समाप्त नहीं किया जा सकता-कमल मूनि

चित्तौड़गढ़। राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने वीरवाल समाज के निर्माता पंडित समीर मुनि जी की पुण्यतिथि पर संबोधित करते कहा कि बिखराव टकराव को परस्पर अलगाव हिंसा की जननी है।


उन्होंने कहा कि अहिंसा वादी संगठित होकर प्रशिक्षित और अदम्य साहस के साथ धर्म स्थान की चारदीवारी से बाहर निकलकर अहिंसा की आवाज बुलंद करनी होगी
मुनि कमलेश से बताया कि आग से आग नहीं बुझाई जा सकता वैसे हिंसा को हिंसा से कभी समाप्त नहीं किया जा सकता अहिंसा की महान शक्ति विश्व को विनाश के बचा सकती है।


राष्ट्रसंत ने स्पष्ट कहा कि हम किसी के बचाने की बात करके उन पर एहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी सुरक्षा नहीं हमारी सुरक्षा निहित है
जैन संत ने बताया कि विचारों में सात्विकता जीवन में निर्मलता और व्यवहार में मधुरता शहंशाह की सच्ची निशानी है
उपप्रवर्तक कोमल मुनि जी ने कहा कि पूरे विश्व के कोने कोने में अहिंसा की क्रांति के शंखनाद का संकल्प लेना है
प्रखर वक्ता श्री लोकेश मुनि जी ने कहां की एक को अहिंसक बनाना तीन लोक की संपत्ति से बड़ा दान
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली एवं अखिल भारतीय वीरवार जैन युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया पत्रिका का विमोचन भी हुआ 51 परिवारों ने आई शपथ ग्रहण करके वीरवाल बने सीओ अधिकारी राजपुरोहित जी ने मुनि कमलेश की प्रेरणा से 46 गौशाला प्रारंभ हो गई है 108 का संकल्प लिया अहिंसा प्रचारक संघ के महामंत्री दानवीर महेश भाई भंसाली ने 3 वर्षों तक पांच ₹500000 स्कूल 200000 प्रतिवर्ष छात्रावास को देने की घोषणा की ₹51000 के करीब 15 मेंबर बने हजारों की संख्या में जनता ने भाग लिया महिला शक्ति ने लाखों का दान दिया समारोह का संचालन प्रकाश वीरवाल ने किया अभी शंभूपुरा पहुंच गए हैं 27 फरवरी को निंबाहेड़ा पधारने की संभावना शाम तक 2 मार्च से 6 मार्च तक नीमच मुनि कमलेश विराज ने की संभावना है वीरवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश वीरवाल कार्याध्यक्ष महेश वीरवाल युवा अध्यक्ष महेंद्र वीरवाल अहिंसा प्रचारक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार जैन ने अतिथियों का स्वागत किया

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल