डूंगला (ऋषभ जैन)। अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन निरंतर जारी है।
हाई कोर्ट बार एसोशिएशन जोधपुर के आह्वान पर एडवोकेट प्रॉटेक्शन एक्ट को लेकर विधान सभा के घेराव तक बार संघ डूंगला के सभी सदस्य न्यायालय के कार्य में हिस्सा नही लेंगे तथा न्यायिक कार्य का बहिष्कार निरंतर जारी रखेंगे। बार संघ के सदस्यों द्वारा न्यायालय के दरवाजे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही श्रदांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता जुगराज चौहान को श्रदांजली दी गई।
इस दौरान बार अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, सचिव प्रह्लाद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राम शंकर दाधीच, पूनम चंद मेहता, नरेंद्र मेहता, कमलेश योगी, दुर्गेश जोशी, महेश व्यास, महेंद्र सिंह चूंडावत, हरीश शर्मा, भगवती लाल शर्मा, महेश खारोल, लीला जाट, शायना प्रवीण, अभिलाषा जैन, पुष्कर अहीर, कमलेश मेनारिया आदि मौजूद रहे।