Download App from

Follow us on

वार्षिकोत्सव के माध्यम से मंच पर आई प्रतिभाएं, हुआ सम्मान

डूंगला। सरकार द्वारा प्रतिभाओं को मंच पर लाने के लिए चलाए जा रहे इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति क्षेत्र के किशन करेरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आगाज हुआ। वार्षिकोत्सव के साथ ही 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्र छात्राओं को विदाई भी दी गई। आयोजित वार्षिकोत्सव में विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं ने अपने हुनर को मंच पर प्रस्तुत किया तो इन प्रतिभाओं को देखकर ग्रामीणों ने भी उनका उत्साहवर्धन करते हुए हौसला अफजाई की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया वहीं देश भक्ति रचनाओं के साथ माहौल को ओजस्वी बना दिया। कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को तिलक माल्यार्पण के साथ विदाई देते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी। प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए। इस दौरान सरपंच बसंती देवी खटीक, डूंगला पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, मिट्ठू सिंह शक्तावत, नटवर सिंह शक्तावत, लक्ष्मी लाल मेनारिया, भेरु लाल कुमावत, नानालाल, रमेश पुरोहित,राजमल कुमावत, भेरूलाल पुरोहित, भरत मेनारिया सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल