डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को साढ़े तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक कंटेनर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है । कंटेनर में पेपर फाइबर के ड्रमों के बीच में छुपाया हुआ था अवैध डोडा चूरा।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पु. नि. मय टीम व हरेंद्र सिंह सोदा थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ मय टीम के कोटा भीलवाड़ा जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर स्थित भंडारिया पुलिया पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। वाहन चालक द्वारा इस प्रकार घबराने से वाहन में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर के अंदर पेपर फाइबर के ड्रमों के बीच में छुपाया हुआ डोडा चूरा मिला। कुल 18 काले रंग के कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने नियमानुसार डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 355 किलोग्राम हुआ | पुलिस ने उक्त वाहन व अवैध डोडा चूरा को जब्त कर वाहन चालक झुंझुनू खुडिया निवासी जय सिंह पुत्र पितराम जाट को अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम ने सहयोग किया
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह पु.नि., हरेंद्र सिंह सौदा थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़, हमेरलाल उ.नि., हेड कांस्टेबल शिवलाल, भूपेंद्र सिंह, , कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण, मुनेंद्र, प्रकाश, राजदीप, अजय, दिनेश दुर्गा राम, हेमवृत, सुरेंद्र पाल, बलवंत सिंह , भजन लाल व मुकेश।
साढ़े तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक कंटेनर जब्त,चालक गिरफ्तार
- RISHABH JAIN
- February 27, 2023
- 7:42 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023