चिकारड़ा (राजमल सोलंकी)।धारेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण स्थित खुले बरामदे में सम्पूर्ण मेवाड़ पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज कैलाशपुरी कार्यकारिणी एवं विशेष आमन्त्रित सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्पूर्ण मेवाड़ पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ध्वजा समारोह अध्यक्ष सत्यनारायण मकवाना एवं चौखला पटेल एवं चौखला अध्यक्षों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। राजमल सौलंकी चिकारड़ा ने बताया कि सचिव अशोक परिहार ने बैठक संचालन करते हुए तय एजेन्डा अनुसार आगामी दो दिवसीय 20 मार्च एवं 21 मार्च 2023 को ध्वजा समारोह को लेकर चर्चा की शुरुआत करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकरिणी का अध्यक्ष सत्यनारायण मकवाना एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप गहलोत द्वारा सभी का उपरणा द्वारा आदर सत्कार किया गया।
सामाजिक विकास एवं उत्थान पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर मन्दिर पर चढ़ाई जाने वाली ध्वजा का चौखलों पंचों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन किया जाएगा। 21 मार्च 2023 को प्रातः शुभ वेला में प्रभु श्री एकलिंगनाथ महादेव मन्दिर पर समाज की ओर से परम्परागत ध्वजा चढाई जाएगी। इसके पश्चात क्षेत्रीय सम्मेलन निर्धारित स्थान पर आयोजित किया जाएगा जहां अल्पाहार एवं प्रभु प्रसादी होगी इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले सामाजिक राजनैतिक शैक्षणिक प्रतिभाओं के साथ साथ विशेष योग्यता प्राप्त छात्र-छात्राओं को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। उपलब्धियां हासिल करने वाले अपना विवरण मय प्रमाण पत्रों की प्रति अपने क्षेत्रीय अध्यक्ष व सक्रिय समाज जंनो प्रेषित करेंगे। बैठक में अध्यक्ष द्वारा सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।