डूंगला (ऋषभ जैन)। कस्बे में स्थित हजरत सैयद कादरी बाबा तालाब की पाल वाले का सालाना उर्स रविवार से प्रारंभ हुआ। इसके तहत सोमवार को चादर जुलूस निकाला गया।
चादर जुलूस जामा मस्जिद से रवाना होकर मुस्लिम मोहल्ला, पुरानी तहसील, इमली वाले बाबा, सदर बाजार होते हुए उर्स स्थल पर पहुंचा जहां चादर चढ़ाई गई।
चादर जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे एवं इस दौरान ढोल ताशो की थाप पर युवा लेजियम के साथ थिरक रहे थे। उर्स के चलते दरगाह परिसर पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है एवं मेले जैसा माहौल है। रात्रि में प्रसिद्ध कव्वालों द्वारा कव्वालियों की प्रस्तुतियां दी गई।