चित्तौड़गढ़। जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से 14 क्विंटल 44 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। ट्रक में मवेशियो को खिलाने की चूरी की आड़ में डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मंगलवार को थानाधिकारी निकुम्भ यशवतं सोलंकी (उ.नि.) मय जाब्ता कानि0 प्रमोद कुमार, विकाश, सुनिल, अरविन्द, खेमाराम, बिरमाराम, प्रकाशचन्द्र आदि के साथ मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर मालनखेड़ी गांव के पास नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से एक टाटा एलपीटी ट्रक आया, जिसके चालक व उसके साथी द्वारा अपनी ट्रक को पुलिस नाकाबंदी देखकर भगा कर ले जाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबंदी हेतु लगाये गये बेरिकेड्स को आडे़ देकर ट्रक को रोका एवं चालक एवं उसके साथी को यथास्थिति बैठे रहने की हिदायत की गयी। उक्त ट्रक चालक एवं उसके साथी की गतिविधि संदिग्ध होने एवं उसमे कोई अवैध वस्तु होने की संभावना होने से मौके पर कार्यवाही करते हुये ट्रक की नियमानुसार तलाशी ली तो ट्रक में मवेशियो को खिलाने की चूरी के 76 प्लास्टिक के कट्टो के नीचे डोडाचूरा भरा पाया गया। जिसका वजन 14 क्विंटल 44 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा हुआ। जिसे जब्त करते हुये ट्रक चालक मुल जी की ढाणी जानीयाणा थाना पंचपदरा जिला बाडमेर निवासी 38 वर्षीय हनुमाना राम पुत्र विरधाराम जाट व उसके साथी इन्द्रोनियो का टला कनोड़ थाना गीदा जिला बाडमेर निवासी धनाराम पुत्र विरेन्द्रसिंह जाट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना निकुम्भ पर एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उसके सहयोगियों एवं अवैध अफीम के आपूर्तिकर्ता एवं खरीददारों के संबंध में अनुसंधान जारी है।