Download App from

Follow us on

प्रधानाचार्य सत्रांत वाकपीठ सम्पन्न

भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य का मुख्य लक्ष्य होता है इसलिए सभी संस्था प्रधान शत-प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम हेतु सतत कार्य करें।

उक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कल्पना शर्मा ने पीपल वास में आयोजित दो दिवसीय सत्रांत प्रधानाचार्य वाक् पीठ में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए l पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र जानी ने उद्बोधन में कहा कि प्रधानाचार्य ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए शिक्षकों के सहयोग से राष्ट्र की उन्नति हेतु सर्वोच्च योगदान प्रदान करता है, इसलिए प्रधानाचार्य को प्रत्येक प्रकार के फर्जी कार्य से बचना चाहिए। जानी ने प्रतिदिन दैनंदिनी संधारण पर बल दिया।


एडीपीसी प्रमोद कुमार दशोरा ने प्रधानाचार्य शिक्षक विद्यार्थी का एकाकार करते हुए शैक्षिक वातावरण के निर्माण का आह्वान किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में विश्वास दिलाया कि प्रधानाचार्य समर्पित भाव से निष्काम कर्म करके समाज का कायाकल्प कर सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने मन लगाकर सेवा प्रदान करने पर बल दिया।
वाक् पीठ सचिव तेजकरण शर्मा ने बताया कि अध्यक्षता शंभू दयाल जयसवाल ने की जबकि वाक्-पीठ के संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आसावरा प्रधानाचार्य डॉ गोविंदराम शर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी योगेश जानी, डूंगला के पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिट्ठू लाल रेबारी, एपीसी योगेश अदानीया, कार्यक्रम अधिकारी नफीस अहमद
आदि विशिष्ट अतिथि थे। रेबारी ने स्टाफ साथियों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने हेतु प्रेरणा प्रदान की। अतिथियों ने मां सरस्वती के माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू दयाल जयसवाल ने स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। विद्यालय प्रभारी दीपक खींची ने आभार व्यक्त किया। बालिकाओं ने नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदान कर के कार्यक्रम में चार चांद लगाए। नव कुमार दशोरा, हरीश न्याति, मधु सुथार, जीवन सिंह शक्तावत, रमेश चंद्र अग्रवाल, शंभू दयाल जयसवाल, गोविंदराम शर्मा आदि के द्वारा विभिन्न विषयों पर वार्ताएं प्रस्तुत करते हुए उपस्थित प्रधानाचार्य की विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। वाक्-पीठ सचिव तेजकरण शर्मा ने संचालन किया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल