पानी के टैंकर की सप्लाई के बारे में धांधली पाये जाने पर किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। जिले की पंचायतों में ग्रीष्म काल मे पानी के टेन्कर सप्लाई करने वाले टेन्कर मालिको को पानी के टेंकर सप्लाई करने पर मजदुरी के पेसे जलदाय विभाग से प्राप्त कर टेन्कर मालीको को पेसे नही दे लाखो रूपये का गबन करने के मामले में चित्तौड़गढ़ के ठेकेदार को निकुम्भ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यतं ने बताया कि खोड़ीप थाना निकुम्भ निवासी अमित पुत्र कैलाशचन्द्र कुमावत की रिपोर्ट पर जलदाय विभाग द्वारा पंचायतो मे ग्रीष्म काल में पानी के टेन्कर की सप्लाई करने वाले टेन्कर मालिको को पानी के टेंकर सप्लाई करने पर मजदुरी के पेसे जलदाय विभाग से प्राप्त कर टेन्कर मालिकों को पेसे नही दे लाखो रूपये का गबन करने के मामले में निकुम्भ थाना पुलिस ने ठेकेदार चित्तौड़गढ़ के शास्त्री नगर निवासी 34 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र प्रभुलाल शर्मा को गिरफ्तार किया है। ठेकेदार रामप्रसाद द्वारा कई ग्राम पंचायतो के लाखो रूपये जलदाय विभाग से प्राप्त कर गबन किया गया है।