चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने मोपेड सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 15 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी थाना राशमी प्रेमसिंह उ.नि थाने के पुलिस जाप्ता हैडकानि जगदीषचन्द्र, श्यामलाल, कानि रामचन्द्र जाट, मनोज कुमार, प्रितम, गोपीराम के साथ नेवरीया से जवासीया रास्ते पर नर्सरी के पास लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही कर रहे थे। कार्यवाही के दौरान एक मोपेड सवार व्यक्ति को रोककर चैक किया तो मोपेड पर एक प्लास्टिक के कट्टे में 15 किलो अवैध डोडाचूरा भरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व मोपेड को जब्त कर आरोपी रूद थाना राशमी निवासी 63 वर्षीय जमनलाल पुत्र चम्पालाल आचार्य को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।