बड़ीसादड़ी। श्रमण संघीय उप प्रवर्तनीय महासती शांता कुँवर, साध्वी मंगल प्रभा एवं साध्वी नयन प्रभा आदि ठाणा-3 गुरुवार को डूंगला से विहार कर सांगरिया गांव में पधारेंगे, जहां पर रात्रि विश्राम करने के पश्चात शुक्रवार को सुबह सांगरिया से विहार कर जरखना गांव होते हुए होली चातुर्मास के लिए नगर में मंगल प्रवेश करेंगे। इससे पूर्व श्री संघ द्वारा होली चातुर्मास की मजबूत विनती की गई और सभी की भक्ति भावना को देखते हुए महासती ने विनती स्वीकार की।
महासती शान्ता कुँवर मसा की जन्म स्थली बड़ीसादड़ी है एवं नागोरी परिवार की बेटी है।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, जैन दिवाकर महिला मंडल एवं जैन दिवाकर युवा मंच सभी होली चातुर्मास प्रवेश की तैयारियों में लग गये है। महासती आदि ठाणा कुछ दिनों पहले नगर से होते हुए ही पधारे थे। यहां पर गुरुदेव जैन दिवाकर के प्रति भक्तो की अटूट श्रद्धा एवं धर्म आराधना को देखते हुए होली चातुर्मास यहां करने की घोषणा की। श्री संघ उपाध्यक्ष दिलीप मोगरा ने यह जानकारी दी।