डूंगला (ऋषभ जैन)। संत कि प्रेरणा संत की वाणी से जो प्रभावित होकर जन जन के हितार्थ कार्य करते हुए अपनी उपयोगिता को साबित करें ऐसे जन प्रतिनिधि निश्चित रुप से समाज के लिए एक सेतु रुपी कार्य करतें हैं। उक्त व्यक्तव्य जिला जेल नीमच में राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश ने कहे।
नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्षा स्वाति संतोष चोपड़ा जैसे ऊर्जावान जनप्रतिनिधि गुरु जैन दिवाकर श्री चोथमल जी म सा के प्रति आस्थावान नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्षा स्वाती संतोष चोपड़ा द्वारा जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय मंत्री, गो रक्षा के लिए संकल्पित राष्ट्रसंत श्री कमलमुनी जी म सा कमलेश की प्रेरणा से नीमच नगरी में जन्में जन जन कि आस्था के केन्द्र प्रातः स्मरणीय जगत वल्लभ प्रसिद्ध वक्ता भारत भूषण पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चोथमल जी म सा के नाम पर एक गेट बनाने की घोषणा नगर पालिका के माध्यम से की एवं गुरुदेव श्री कमलमुनी जी म सा को आश्वस्त किया कि इस बजट में प्रस्ताव पारित कर जल्द से जल्द कर निर्माण करने का प्रयास करनें का कहा है ।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं जैन कांफ्रेंस वैयावच्चय योजना के प्रांतीय मंत्री संदीप रांका द्वारा दि गयी। 2 मार्च को विहार करके मुनि कमलेश जैन दिवाकर भवन गांधी वाटिका नीमच पधारेंगे जहां 9:00 बजे प्रवचन का कार्यक्रम होगा। जैन स्थानक भवन वीर पार्क रोड 3 मार्च को मूर्तिपूजक समाज के अनुरोध पर वहां पधारेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने मुनि कमलेश का अभिनंदन किया। संतोष चोपड़ा ने जेल में खुलने वाली गौशाला पर चर्चा की।