Download App from

Follow us on

5 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो मोटर साईकिल जप्त, चार आरोपी गिरफतार

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को गश्त के दौरान मध्यप्रदेश के दो आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, वहीं मामले में प्रयुक्त की जाने वाली दो मोटर साईकिल को भी जब्त किया गया है।


पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवार को थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सोदा पु.नि. व जाप्ता हेड कानि जगदीश चन्द्र, कानि बलवंत सिंह, सुरेन्द्र पाल, पृथ्वीपाल सिंह, भजन लाल व मुकेश द्वारा की जा रही गश्त के दौरान कपासन रोड आर.के. कॉलोनी में दो जवान उम्र के लड़के जो पुलिस जाब्ता को बावर्दी देखकर घबराकर मोटरसाईकिल को रोककर वापस घुमाने लगे। जिस पर दोनो को नाम पता पुछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम कश्मोर थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ निवासी 30 वर्षीय मुकेश पुत्र गिरधारी जाट व मोटरसाईकिल के पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मध्यप्रदेश के पीपल्याव्यास थाना नीमच सिटी निवासी 42 वर्षीय उमेश व्यास पुत्र राधेश्याम जी व्यास होना बताया। जिनको विश्वास में लेकर पुछताछ की गई तो मुकेश ने बताया कि ईमित्र वाले नितीन के कहने से उसके रिस्तेदार उमेश को लेने उसके घर पर आया था, जिसको लेकर नितीन की दुकान पर जा रहा हूँ। उमेश ने बताया कि मै व नारायण बंजारा दोनो ही गांजा लेकर आये थे। जिनमें से दो पैकेट नितीन शर्मा के मकान पर रखे है और तीसरा पैकेट मेरे पास में है जो ग्राहक को देने नितीन की दुकान पर जा रहा हूँ तथा ईशारे से बताया कि नितीन शर्मा का मकान भी मौके पर ही स्थित है। नितीन शर्मा व नारायण लाल दोनो ही नितीन की दुकान पर मौजूद है। जिस पर दोनो को पुलिस भेजकर मोके पर तलब कर उमेश व्यास के कब्जे शुदा बैग की तलाशी में 01 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा व नितीन व्यास के मकान से 03 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा कुल 05 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया।
उक्त अवैध गांजा के साथ चारों आरोपियों को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिलो को जब्त की गई।
*गिरफ्तार आरोपी-*
मध्यप्रदेश के पीपल्याव्यास थाना नीमच सी.टी. निवासी 42 वर्षीय उमेश व्यास पुत्र राधेश्याम व्यास, बांगेडाघाटा थाना कनेरा हाल म.न. 87 आर. के. कॉलोनी कपासन रोड चित्तौडगढ निवासी 30 वर्षीय नितीन पुत्र दिनेश चन्द्र शर्मा, पीपल्यावास थाना नीमच सी.टी. निवासी 40 वर्षीय नारायण बंजारा पुत्र राम सिंह बंजारा व कश्मोर थाना चन्देरिया निवासी 30 वर्षीय मुकेश पुत्र गिरधारी जाट।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल