विधायक ओस्तवाल ने डूंगला, बोहेड़ा ,बारावरदा व देवगढ़ में नये सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग…
बड़ीसादड़ी (रवि श्रीमाली)15 वी विधानसभा के अष्टम सत्र में आज शिक्षा विभाग की मांगों पर चर्चा के दौरान बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने शिक्षा विभाग की मांगों पर चर्चा के दौरान आज विधानसभा की कार्यवाही में भाग लिया विभिन्न मांगों को पूर्ण करने को लेकर सरकार से पुरजोर मांग की जिसमें राजकीय महाविद्यालय बड़ीसादड़ी में व्याख्याताओं की स्थाई नियुक्ति करने, डूंगला,बोहेड़ा ,बारावरदा व देवगढ़ में नये सरकारी महाविद्यालय खोलने ,बड़ी सादड़ी विधानसभा में नए बालिका स्कूल खुलवाने, नए प्राथमिक विद्यालय खुलवाने,स्कूलों को क्रमोन्नत करवाने, सीनियर स्कूलों में नए संकाय खुलवाने सहित स्कूलों की जर्जर भवन को मरम्मत करने अथवा नए कक्षा कक्ष निर्माण करने सहित शिक्षकों व पंचायत सहायकों की वर्षों पुरानी लंबित वेतन विसंगतियों को पूर्ण करने को लेकर आज विधानसभा में उक्त मांगों को पूर्ण करने की सरकार से मांग की । विधायक ओस्तवाल ने पूर्व में भी 15 वी विधानसभा की अष्टम सत्र की बैठकों के दौरान हर वर्ग की आवाज को विधानसभा में उठाई थी आज फिर शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विधायक ओस्तवाल ने विधानसभा में अपने विचार व्यक्त कर सरकारी स्कूलों की वर्तमान दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को सरकार के सामने प्रकट की क्योंकि किसी भी समाज या राष्ट्र की उन्नति शिक्षा के बिना असंभव है शिक्षा ही मनुष्य जीवन का प्रमुख आधार स्तंभ है विधायक ओस्तवाल ने कहा कि इस सरकार की गलत नीतियों के कारण ही कितनी ही परीक्षाओं के पेपर आउट हुए हैं । सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाने के कारण ही आज सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूलों की तुलना में दिनों दिन पिछड़ रहा है।