Download App from

Follow us on

एलवा माता शक्तिपीठ में भाजपा के संगठनात्मक बैठक का आयोजन

डूंगला प्रेस रिपोर्टर (प्रवीण मेहता) भाजपा के के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती विजया रहाटकर जी के मुख्य आथित्य मैं बड़ीसादड़ी विधानसभा की संगठनात्मक बैठक एलवा माता गौशाला परिसर में आयोजित हुई जिसमें क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी जी,संभाग प्रभारी हेमराज जी मीणा, जिला प्रभारी हेमंत कृष्ण विजयवर्गीय, जिलाध्यक्ष गौतम दक द्वारा
भारत माता,पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
वंदे मातरम का गान कर बैठक का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष गौतम दक ने बड़ीसादड़ी विधानसभा के संगठन के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया एवं पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों एवं संगठन संरचना की प्रगति रिपोर्ट बताई, बैठक में राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी एवं सभी वक्ताओं द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धियों एवं राज्य सरकार की विफलताओं के बारे में चर्चा की एवं केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ तक पहुंचाने का आग्रह किया गया संगठन संरचना को लेकर फोटो युक्त समितियां एवं पन्ना प्रमुख निर्माण की प्रगति पर चर्चा की गई बैठक में बड़ीसादड़ी विधानसभा में निवासरत जिला मंत्री भेरूलाल गायरी, मंडल अध्यक्ष डूंगला नरेंद्र सिंह सारंगदेवोत, बड़ीसाड़ी ग्रामीण तुलसीराम शर्मा, आसावरा मंडल कालू लाल गायरी, बारावरदा मंडल भूपेंद्र सिंह, देवगढ़ धनराज मीणा एवं प्रकोष्ठ जिला संयोजक में जगदीश चौबीसा, सुशील कोठारी,रमेश शर्मा, बंशीलाल बंजारा, देवीलाल जनवा, अशोक गौड़ एवं जिला कार्यसमिति सदस्य कनक मल दक, तुलसीराम जनवा,मांगीलाल जारौली,किशन आहिर, चंद्रशेखर शर्मा, अर्जुन दास बैरागी, विजय सिंह राठौर ,संजय नागोरी, विनोद कंटालिया, मुकेश खटीक , नारायण लाल व्यास, राजेंद्र सिंह,समंदर जाट,गणपत छिपा, हुकुम सिंह, किशन अहीर, महिपाल जैन, गणपत सुथार, राधेश्याम पाटीदार एवं प्रधान श्रीमती बगदी बाई एवं नंदलाल मेनारिया उप प्रधान रणजीत सिंह गुड़ा,रामचंद्र जी जोशी, सोशल मीडिया जिला संयोजक निखिल शर्मा, विधानसभा बूथ संयोजक सुधांशु बाजपेयी, मंडल महामंत्री एवं सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। मंच संचालन जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना द्वारा किया गया। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने डूंगला बस स्टैंड पर प्रदेश प्रभारी का माला शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल