भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित एमके रिसोर्ट एवं वाटिका में दो दिन से चल रही ब्लॉक भदेसर के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सत्रांत वाकपीठ का समापन आमंत्रित अतिथियों के सानिध्य में गुरुवार को हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने की।
विशेष अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी, नारायण सिंह राठौड़ के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाध्यापकों का सम्मान किया गया वहीं समारोह में वार्ताकारों एवं व्यवस्था में लगे शिक्षकों का प्रमाण पत्र शील्ड एवं ऊपरना से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन वाकपीठ अध्यक्ष बाबू खान पठान द्वारा दिया गया। वाकपीठ के बारे में राधेश्याम मेनारिया ने जानकारी प्रदान की।
कोषाध्यक्ष चमन सिंह शक्तावत ने बताया कि इस दो दिवसीय वाकपीठ में समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार जैन द्वारा किया गया एवं आभार लक्ष्मण लाल जाट के द्वारा दिया गया।