Download App from

Follow us on

राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन

चित्तौड़गढ़, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय सेमीनार 1 व 2 मार्च को ‘‘हाईटेक हॉर्टीकल्चर आवश्यकता एवं चुनौतिया’’ विषय पर सीताफल उत्क्रष्टता केन्द्र निंबाहेडा रोड पर आयोजन किया जा रहा है।

प्रथम दिवस में कृषकों के पंजीयन के उपरान्त उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट ने सेमिनार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित कृषकों, वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आर. ए. कौशिक, निदेशक प्रसार शिक्षा एवं प्रोफेसर उद्यानिकी महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने राजस्थान में हाईटेक उद्यानिकी की अपार संभावनाएं एवं अवसर के बारे में तथा सीताफल उत्पादन एवं प्रसंस्करण के सम्बन्ध में उपस्थित कृषकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं इससे संबंधित कृषकों द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओं का समाधान भी बताया गया।

डॉ. जी.एल. चावला संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड-भीलवाड़ा ने भी विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिये उपस्थित कृषकों को अपील की गई। डॉ. आर.बी.दुबे, प्रोफेसर पादप प्रजनन विभाग, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने जिले में औषधीय पौधों की व्यवसायिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कृषकों से आवाहन किया कि औषधीय फसलों की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करे। डॉ. के.डी. आमेटा, प्रोफेसर उद्यान विभाग कृषि महाविद्यालय उदयपुर ने हाईटेक सब्जी उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. रतन लाल सौंलकी, मुख्य वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ ने फल बगीचों की स्थापना एवं पौषक तत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। राजाराम सुखवाल, उपनिदेशक उद्यान सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र, चित्तौडगढ़ ने सीताफल की आधुनिक वैज्ञानिक खेती के बारे एवं उत्कृष्टता केन्द्र पर की जा रही गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी दी।

सेमीनार में डॉ. के.पी सिंह राजावत, उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा), डॉ. प्रकाश चन्द्र खटीक, सहायक निदेशक उद्यान, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, सहायक निदेशक उद्यान खण्ड-भीलवाड़ा, डॉ. विमल सिंह राजपूत, कृषि अधिकारी उद्यान, मुकेश कुमार धाकड़, कृषि अनुसंधान अधिकारी उद्यान, अनिल कुमार भावरिया, रमेश चन्द्र रेगर, दुर्गेश कुमार रेगर, अनुज कुमार त्रिवेदी, श्रीमति रामघणी कुमारी मीणा, रमेश चन्द्र लाखरान, महेन्द्र कुमार यादव, सुनिल कुमार शर्मा कृषि पर्यवेक्षक एवं कट्स संस्थान से मदन गिरी गौस्वामी एवं 145 कृषकों ने भाग लिया।

सेमिनार में उपस्थित नवाचारी कृषकों द्वारा उत्पादित उत्पाद का संजीव प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा अवलोकन कर कृषकों की हौसला अफजाई करते हुए बड़े पैमाने पर करने हेतु प्रोत्साहित किया। सभी ने कृषकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की गई। तथा अन्य कृषकां को भी नवाचारी कृषकों से सीखने का आवाहन किया गया। मंच संचालन जोगेन्द्र सिंह राणावत, कृषि अधिकारी उद्यान ने किया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल