Download App from

Follow us on

समेलिया महादेव में दो दिवसीय हांडी मेले का हुआ शुभारंभ

मंगलवाड (रमेश शर्मा)। क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला मंगलवाड़ क्षेत्र के लोठीयाना ग्राम पंचायत के समेलिया ग्राम मे समेलिया महादेव मेला विकास समिति द्वारा दो दिवसीय हांडिया मेला का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। फाल्गुन माह की ग्यारस को लगने वाला मेला अपनी परंपरागत छवि को बनाए रखते हुए बरसों से आयोजित किया जा रहा है। जानकारी में मेला आयोजकों द्वारा बताया गया कि समेलिया ग्राम में समेलिया महादेव मेला विकास समिति का गठन किया हुआ है। इस समिति द्वारा दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इस आयोजित मेले में आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण लोग पहुंचते हैं। मेले में छोटे फुटकर दुकानदार अपनी दुकान लेकर पहुंचते हैं । वहीं मेले की खास बात यह रहती है कि इस मेले में मिट्टी के बर्तन, मटके, मटकिया, कुल्हड़, ढक्कन, दिए, बिजोरा, वही काली मटकियो क्यों का विशेष प्रचलन है। इस प्रचलन के चलते यहां पर अधिकांश दुकानें मटकी मटकीयों की लगती है। ग्रामीण बारहमास काली मटकीयों में सब्जी, दूध, छाछ जैसे पदार्थ बनाये और गर्म किए जाते है। वही मिठाइयों की दुकान भी अपने यौवन पर दिखी । परंपरागत मिठाइयां जलेबी,बेसन चक्की, बूंदी के लड्डू, बूंदी, खास प्रचलन के चलते बिक्री जोरों पर दिखी। मेले में भजन संध्या के साथ कई कार्यक्रम आयोजित हुए। मेले को लेकर मेला कमेटी सदस्य और पदाधिकारियों द्वारा मेले आयोजन को लेकर व्यवस्था में चार चांद लगा दिये। मेले का समापन शुक्रवार को होगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल