डूंगला (ऋषभ जैन)। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज उपशाखा डूंगला ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को यहां पर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में स्वर्ण कला स्वर्ण कल्याण बोर्ड बनाने एवं शरद पूर्णिमा अजमीढ़ जयंती पर अवकाश की घोषणा के लिए ज्ञापन दिया गया। इस दौरान समाज के डूंगला तहसील अध्यक्ष मनोहरलाल गडोलिया, जिला महामंत्री अशोक खजवानीया, नगर अध्यक्ष अंबालाल, मानमल, जसवंत, कन्हैयालाल, जानकीलाल, दौलत राम, किशन लाल, बाबूलाल, मधुसूदन, सत्यनारायण, गोविंद, जगदीश, कन्हैयालाल, दिलीप, हिम्मत, दीपक, सिद्धार्थ, दिलीप, भगवती लाल, प्रकाश, पुष्कर सहित अन्य समाज जन मौजूद थे।