डीएसटी व निम्बाहेडा कोतवाली थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार तड़के 40 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित हुण्डई एक्सेंट कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पु. नि. मय टीम व अश्विनी कुमार उपनिरीक्षक निम्बाहेडा कोतवाली मय टीम के निम्बाहेडा कोतवाली थानांतर्गत जलिया चैक पोस्ट हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर रहे थे। दौराने नाकाबंदी नीमच की तरफ से एक संदिग्ध हुण्डई एक्सेंट कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक पुलिस टीम को देखकर गाड़ी को तेज गति से भगा कर नाकाबंदी के स्थान से आगे ले गया जिसे पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर के पकड़ा | पुलिस टीम ने वाहन चालक से गाड़ी भगाने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया तथा घबरा गया | वाहन चालक द्वारा इस प्रकार घबराने से वाहन में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार कार की तलाशी ली तो कार के पीछे डिक्की के अंदर 2 काले रंग के कट्टों में 40 किलोग्राम डोडा चूरा भरा हुआ मिला । पुलिस ने उक्त वाहन व अवैध डोडा चूरा को जब्त कर वाहन चालक नागौर निवासी गोपाल सिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत को अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार किया|
पुलिस थाना निम्बाहेडा कोतवाली पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम ने सहयोग किया
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह पु.नि., अश्विनी कुमार उपनिरीक्षक थाना निम्बाहेडा कोतवाली, हेड कांस्टेबिल भूपेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण, मुनेंद्र, प्रकाश, अजय, दिनेश दुर्गा राम, रतन सिंह, विजय सिंह, राकेश, चैनाराम व चालक कानिस्टेबल सरियाराम।