Download App from

Follow us on

चेन लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने 27 फरवरी को चैन लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई चैन बरामद कर ली है। आरोपी ने अपने ही दोस्त को पेट्रोल भराने के बहाने बुला अन्य व्यक्ति से आंखों में मिर्ची डलवा लूटी थी चैन।


पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि अमृत नगर निम्बाहेड़ा निवासी क्रिश चारण पुत्र हर्षवर्धन चारण को उसी के पडौसी नितिन शर्मा ने उसकी मोटर साईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए भैरव वाटिका बुलाया जहां एक नकाबपोश व्यक्ति ने अपनी जेब से मिर्ची जैसा पाउडर आंखो मे डाल धक्का देकर निचे गिरा गले मे पहनी हुई सोने की चेन लुटकर भाग गया। नितिन शर्मा ने बताया की वह व्यक्ति राजेश मोची था। इस मामले मे नितिन शर्मा की संलिप्ता है जिसने इस घटना को अंजाम दिलाया है। क्रिश चारण रिपोर्ट पर लुट का प्रकरण दर्ज कर जांच सूरज कुमार स.उ.नि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे की। जांच के दौरान गुरुवार को आरोपी सावित्री कालोनी निम्बाहेडा हाल नया बाजार निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 24 वर्षीय नितिन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा को डिटेन कर मामले में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी नितिन शर्मा ने उक्त वारदात अपने साथी राजेश मोची के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। आरोपी नितिन शर्मा को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी की सूचना पर लुटी गई सोने की चेन बरामद की गई है। वांछित आरोपी राजेश मोची की तलाश जारी है।
*पुलिस टीम:-*
एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि. रतन सिंह, विजय सिंह, ज्ञानप्रकाश कोतवाली निम्बाहेडा।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल