डूंगला (ऋषभ जैन)। राजस्थान विद्यालय सहायक संघ ब्लॉक डूंगला की ओर से यहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक प्रिंटर भेंट किया गया है।
राजस्थान विद्यालय सहायक संघ ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लोहार ने बताया कि विद्यालय सहायक संघ की ओर से ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जब्बार खान एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का स्वागत कर एक प्रिंटर कार्यालय को भेंट किया गया।
इस दौरान विद्यालय सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र लोहार , विधानसभा संरक्षक मिट्ठू लाल मेनारिया, कुशल शर्मा, किशन लाल शर्मा, नवनीत कुमार प्रजापत, कैलाश चंद्र कटेरा, मदनलाल शर्मा, मदनलाल सुथार, प्रभु लाल पाटीदार, कन्हैया लाल मेघवाल, सोहनलाल मेघवाल, राधा किशन आचार्य, उमेश कुमार, प्रकाश चंद्र जाट,भंवर लाल मीणा, कमल सिंह चुंडावत, नारायण लाल चौधरी, नारायण लाल नाई, शोभा लाल गुर्जर, लक्ष्मण रावत, रोड़ी लाल मीणा, राजेश बोहरा, उदय लाल लोहार, बाबूलाल मेघवाल, चंदनबाला नलवाया, निर्मला भादरू इत्यादि विद्यालय सहायक उपस्थित रहे। कार्यालय की ओर से संदेश शर्मा ने सभी विद्यालय सहायकों का आभार जताया।