*विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या।*
चित्तौड़गढ़। कपासन क्षेत्र के बनाकिया कलां गांव में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए कपासन थाना पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या, प्रेम प्रंसग के बीच रोडा बनने पर तकिये से मुहॅ दबा कर की हत्या। हत्या के राज को छुपा बिमारी से मरने का दिया था रूप। पुलिस ने तकनिकी रूप से अनुसंधान करते हुए किया मामले का खुलासा।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 1 फरवरी को प्रार्थी बोराणा थाना रायपुर जिला भिलवाडा निवासी ईरफान मोहम्मद पुत्र शरीफ मोहम्म्द निलगर ने कपासन थाना पर रिपोर्ट देकर बताया कि, मेरा भाई बाबुदीन व भाभी बनाकिया कला में रहते है। मेरे भाई बाबुदीन की 31 जनवरी 2023 की रात्री में मृत्यु हो गई, जिसकी जानकारी होने पर बनाकिया आये व मेरे भाई की लाश को लेकर गांव बोराणा गये। जहां हम सभी परिवार वालो ने मेेरे भाई की लाश को देखा तो उसके चहरे पर व नाक पर चोट हो, हम सभी को मेेरे भाई की हत्या होने का अंदेशा होने से बाबुदीन की लाश वापिस कपासन हाॅस्पीटल लाये व पोस्टमार्टम करवाया व कार्यवाही हेतु रिपोर्ट कपासन थाने पर दी। रिपोर्ट के आधार पर कपासन थाना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच गजेन्द्रसिंह पुनि ने प्रारम्भ किया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चैधरी के सुपरविजन में मन गजेन्द्रसिंह पुनि थानाधिकारी कपासन मय टीम द्वारा घटनास्थल बनाकिया कला पहुंच घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर बयान प्रार्थी व गवाहान एवं गोपनीय रूप से अनुसंधान किया गया। मृतक बाबूदीन व अभियुक्ता शाहरून बानु के मोबाईल नम्बर की काॅल डिटेल प्राप्त कर गहनता से विष्लेषण किया गया। काॅल डिटेल के आधार पर सदिग्ध ओमप्रकाश सालवी निवासी पोटला की भी मोबाईल काॅल डिटेल व रूटचार्ट प्राप्त कर गहनता से विष्लेषण कर तकनिकी रूप से अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से ज्ञात आया कि घटना से पुर्व मे पति व पत्नि के बीच आपस मे झगडे होते थे। संदिग्ध औमप्रकाष सालवी अभियुक्ता शाहरून बानो से काफी समय से प्यार करती थी व इनके आपस मे काफी बातचीत होना व घटना के समय ओमप्रकाश की लोकेशन बनाकिया कंला में आना पाया जाने से ओमप्रकाश व अभियुक्ता शाहरून बानो को तलब कर पृथक पृथक गहनता एवं वैज्ञानिक तरीके से पुछताछ व अनुसंधान किया गया। अभियुक्ता शाहरून बानो व ओमप्रकाष सालवी के आपस में प्रेम प्रसंग हो मृतक द्वारा इनके बीच रूकावट पैदा करने से मृतक शाहरून को दोनो के बीच से सदा के लिये रास्ते से हटाने के लिये एवं मृतक विगत दो दिन से बीमार हो ईलाज करवा रहा था। जिस बात का फायदा उठा हत्या करने की साजिश रच दोनो के द्वारा अपने दो साथीयो कें साथ मिलकर मृतक बाबुदीन की बनाकिया कला में रात्री में सोते हुए के मुंह पर तकिया दबाकर हत्या करना व हत्या के साक्ष्य छिपाकर मृतक की बिमारी से मृत्यु होने का रूप देने का प्रयास करना।
*गिरफ्तार आरोपी-*
बोराणा थाना रायपुर जिला भीलवाडा हाल बनाकिया कला थाना कपासन जिला चितौडगढ निवासी 30 वर्षीय शाहरून बानु पत्नी बाबुदीन रंगरेज व खांखला हाल पोटला थाना गंगापुर जिला भिलवाडा निवासी 22 वर्षीय औमप्रकाष पुत्र गोपीलाल सालवी।
*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमः-*
थानाधिकारी कपासन गजेन्द्र सिंह पु.नि., सीताराम उ.नि., हैडकानि तेजमल, सुरपालसिंह, तॅवर सिह, राजकुमार साईबर सैल चित्तौडगढ मय टीम, कानि. सुनील चौधरी, सोनाराम, दिनेष, राजपाल, जीतेन्द्र, महिला कानि. ईमियो।
कपासन थाना पुलिस ने ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा करते हुए विवाहीता व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023