Download App from

Follow us on

कानोड़ में भाजपा का खुला किस्मत, बिन मांगे वह मिला जो कभी सोचा भी नहीं…!

गुड्डी बाई मीणा बनी कानोड़ नगरपालिका अध्यक्ष, बाबूलाल रेगर बने उपाध्यक्ष

डूंगला दर्शन न्यूज़ (रवि श्रीमाली)। कहते हैं जब किस्मत साथ देता है तब बिन मांगे वह मिल जाता है जो कभी सोचा भी नहीं था और यही हुआ कानोड़ नगरपालिका मैं।
वल्लभनगर विधानसभा जोकि विगत कई सालों से एक हॉट सीट रही है। पूरे मेवाड़ में चाहे कांग्रेस बीजेपी का दबदबा हो लेकिन वल्लभनगर में तीन पार्टियां पूरे दमखम के साथ अपना वजूद दिखा रही है । लेकिन कानोड़ नगरपालिका में अचानक एक मोड़ ऐसा आया कि यहां नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष उपाध्यक्ष रिश्वत के खेल में निलंबित हो गए। एसटी महिला आरक्षित सीट पर यहां अध्यक्ष पद पर काबिज कांग्रेस की चंदा देवी मीणा के निलंबित होने के बाद मात्र भाजपा की ही एक पार्षद गुड्डी बाई मीणा बची थी और मजबूरन कांग्रेस सरकार होते हुए भाजपा की गुड्डी बाई मीणा को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपना पड़ा। हम यह भी आपको बता दें कि यहां नगरपालिका में कांग्रेस के बाद पार्षदों की गिनती के अनुसार दूसरी सबसे बड़ी पार्टी जनता सेना है लेकिन जनता सेना का दुर्भाग्य यह रहा कि उनके पास एसटी महिला कोई भी पार्षद नहीं है जिसके चलते भाजपा की गुड्डी बाई का किस्मत खुला और बिन मांगे ही अध्यक्ष का ताज उनके सर पर आ गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली, महामंत्री दिनेश जोशी, पार्षद लोकेश पुरोहित सहित भाजपाइयों ने देर रात उनके घर पहुंचकर बधाइयां दी। राज्य सरकार के आदेश अनुसार अध्यक्ष उपाध्यक्ष के रिक्त पड़े पद पर आगामी आदेश तक अध्यक्ष पद पर गुड्डी बाई मीणा व उपाध्यक्ष पद पर बाबूलाल रेगर कार्यभार संभालेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने कानोड़ नगर को बेहतरीन विकास की ओर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मनोनयन पर कानोड़ भाजपा मंडल व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भााजपा पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल