Download App from

Follow us on

प्रेरणा पब्लिक स्कूल भादसोड़ा में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को दी विदाई


भादसोड़ा। नगर में स्थित प्रेरणा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । सभी शिक्षकों ने अपने उदबोधन में छात्रों को अच्छी पढ़ाई के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि डूंगला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण मेहता थे। विशिष्ट अतिथि पत्रकार विमल कुमार नलवाया, नवीन भट्ट थे। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मेहता ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने की बात कही तथा बताया कि प्रेरणा पब्लिक स्कूल से प्रेरणा लेकर छात्र-छात्राएं अपने परिवार का एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। इसके साथ हीअपनी स्वरचित मेवाड़ी भाषा की कविता से बच्चो को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय से राज्य स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। जिसमें कृष्णा अहीर वॉलीबॉल में तथा महेंद्र जाट, व राधेश्याम जाट ताइक्वांडो में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार भट्ट ने बच्चो को सफल होने का मूलमंत्र है मेहनत जो निरंतर प्रयास करेंगे वो निश्चित ही सफल होंगे की सीख दी। इस अवसर पर प्रेरणा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रमेश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। विद्यालय से राकेश कुमार शर्मा,शेषमल जैन, ज्योति नाहर, शंकर लाल, इश्तियाक हुसैन, करण टेलर, लोकेश टेलर ,जीतेश,ज्योति नाहर ,बद्री लाल जाट,शिवानी सोनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन छात्रा कुसुम टेलर व शीन बानो ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल