Download App from

Follow us on

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण

भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण हैड कांस्टेबल रतन सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं हैड कांस्टेबल रमेश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

योजना के संरक्षक एवं नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा, उप प्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया विशिष्ट अतिथि थे। योजना के प्रभारी हेमेंद्र कुमार आमेटा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा आठवीं एवं नौवीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित इस योजना में प्रतिवर्ष, इनडोर एवं आउटडोर गतिविधियां, नजदीकी थाना भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू होने एवं विद्यार्थी जीवन में संस्कारी जीवन जीने के लिए अपराधों से दूर रहकर रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

मुख्य अतिथि रतन सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, सड़क सुरक्षा नियमों की पालना, सकारात्मक सोच के साथ जीवन निर्माण विषय पर वार्ता प्रस्तुत कर विद्यार्थियों से संवाद किया। अध्यक्ष रमेश चंद्र ने साइबर अपराध रोकने, पाॅक्सो एक्ट, लैंगिक असमानता जैसे संवेदनशील विषयों के बारे में जानकारी प्रदान की। पुलिस विभाग के साथ सामुदायिक समन्वय एवं तत्परता से अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकती है। अतिथियों का स्वागत प्रभारी हेमेंद्र कुमार आमेटा, व्याख्याता उमेश कुमार डांगी, घीसा लाल मेघवाल ने किया। अतिथियों द्वारा सभी कैडेट्स को सत्र पर्यंत उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरण किए । आभार सहायक उप प्राचार्य मोहन लाल कीर ने जताया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पुलिस थाने का भ्रमण कर विभिन्न विषयों पर जानकारी ली गई। इस अवसर पर व्याख्याता पल्लवी रांका, उपेंद्र शर्मा, तेजपाल चौधरी, सुशील मेहता, अशोक वैष्णव ,करण सिंह भाटी, रेखा सरूपरिया, राजेंद्र धायल सहित बीएड बीएसटीसी इंटर्नशिप के छात्र अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल