वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, पेंडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण व आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था पर की चर्चा
चित्तौड़गढ़। शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने जिले के पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्टी ली। अपराध गोष्टी पुलिस लाईन स्थित अन्वेषण भवन में आयोजित की गई। विशेषकर पेंडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, आगामी त्योहारों होली, धुलंडी व शबेरात पर कानून व्यवस्था एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक श्री दुष्यंत ने गोष्ठी के दौरान पिछले वर्षों की तुलना में जिले में अपराध के आंकड़ों को देखते हुए अपराध प्रबंधन एवं इन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए, गंभीर प्रकृति के अपराधों को शीघ्र पंजीबद्ध कर खुलासा करने, अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर हथियार रखने, बनाने व सप्लाई करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने, आगामी मेला त्योहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व घटना पर पुलिस के तुरंत पहुंच आवश्यक कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त कमजोर वर्गों पर अपराध के पेंडिंग प्रकरणों व एक वर्ष से अधिक पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एसपी श्री राजन ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों एवं न्यायालय से घोषित स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।
इस अवसर पर गोष्ठी में एसपी श्री राजन दुष्यंत के अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अर्जुन सिंह मुख्यालय, श्री ज्ञान प्रकाश नवल रावतभाटा, श्रीमती शाहना खानम महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल एवं श्री राजीव जोशी एससी एसटी सेल सहित जिले के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी उपस्थित थे।