चूरू । पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित समारोह में वर्तमान अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राजे ने कहा कि हमने मुफ़्त ईलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी,उसका नाम बदल कर चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना कर दिया। राजस्थान में चिरंजीवी योजना में 33 लाख मरीज़ों में से 100 मरीज़ों को भी पूरा क्लेम नहीं मिला।2021 से लेकर अब तक साढ़े 11 हज़ार रूपये भी इस योजना में एक मरीज़ पर खर्च नहीं हुए।जबकि ईलाज 10 लाख तक का होना था।लेकिन अब फिर 25 लाख तक के मुफ़्त ईलाज की घोषणा की है ।
लेकिन जब 10 ही खर्च नहीं हो रहे 25 कैसे होंगे ?
राजे ने कहा कि बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में तो इनकी इस योजना से ईलाज ही नहीं हो रहा है हमारी योजना में तो सब अस्पताल शामिल थे।सबका ईलाज होता था।लाखों लोगों ने इसका लाभ उठाया हैै । उन्होंने कहा कि सुनने मात्र से ही रूह काँप जाती है कि सिरोही के सरकारी अस्पताल में एक माह के बच्चे को कुत्ते नौच-नौच कर खा गये। सोचिए उसके माता-पिता पर क्या बीती होगी ? क्या यही है आपका चिरंजीवी प्लान ?
पूर्व सीएम ने पेपर लीक मामले पर कहा कि सब माता-पिता अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य का सपना देखते है।जब यह सपना पूरा करने का समय आता है और वह प्रतियोगी परीक्षा में बैठता है।पेपर लीक के कारण उसके जीवनभर की मेहनत बेकार। उस पर क्या बीतती होगी।गहलोत सरकार में ऐसा एक बार नहीं बीसियों बार हुआ है ।
राजस्थान में सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता ख़त्म हो गई है । यहां युवा बेरोजग़ार याचक बन कर,सरकार से न्याय की उम्मीद कर रहें है और सरकार कुछ नहीं कर रही। मास्टर माइंड को सरकार जानती है पर नहीं पकड़ रही है ।
वहीं ऊपर से मुख्यमंत्री कहते हैं कि साढ़े 3 लाख युवाओं को सरकारी नोकरी दे रहें हैं।
अगर सच है तो इनके नाम-पाते सरकारी वेब साइड पर क्यों नहीं डालते ? हमने तो डाले थे।
हक़ीक़त यह है सरकारी नौकरी देने का एक लाख का आँकड़ा भी नहीं छू पायेगी।
कब वेकंसी निकलेगी ? कब नौकरियाँ देंगे ? झूँठ पर झूँठ।
राजे ने कहा कि आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस भी है।साढ़े 4 साल ऐसी सरकार को झेला हैं।जिसमें कोई सुरक्षित नहीं। न महिला,न दलित,न व्यापारी,न किसान,न आमजन ।
उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश अमृतकाल मना रहा है।वहीं दूसरी ओर राजस्थान में अराजकता,अन्याय और बेरोज़गारी के कारण जनता खून के आसू पी रही है।लूटपाट-दुष्कर्म-दलित अत्याचार-डकैती-धार्मिक उन्माद-गैंगवार।
राजस्थान अन्य प्रदेशों के अपराधियों की शरण स्थली बन गया है।जनता जाए तो जाये कहाँ ?
राजस्थान जल रहा है और मुख्यमंत्री चैन की नींद सो रहें हैं।
उन्हें अंदाज़ नहीं है कि अब वो वक्त आ गया,जब जन विरोध की यह आग उनकी कुर्सी तक पहुँचेगी, जिसमें न उनकी कुर्सी बचेगी और न उनकी कांग्रेस सरकार।
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि सालासर-सुजानगढ़ मार्ग पर राम दरबार की मूर्ति लगे प्रवेश द्वार को बुलडोजर से गिराया।फिर भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ी।अजमेर में देवनारायण मंदिर की चार दीवारी तोड़ी।अलवर में प्राचीन शिवमंदिर तोड़ा। कई जगह आस्था को चोट पहुँचाई है।चोट तो एक दूसरे को पहुँचाने में भी इन्होंने कमी नहीं छोड़ी। पूरे साढ़े चार साल एक दूसरे को पछाड़ने में लगा दिए। किसने किसको पछाड़ा इस का ज़िक्र मैं नहीं करूँगी, पर इनकी लड़ाई में राजस्थान ज़रूर पिछड़ गया।
राजे ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है।छोटे से छोटे काम बिना पैसे के नहीं।अवैध खनन में करोड़ों रुपए लोग डकार गए। आप फ़िगर्स उठाकर देख लीजिए,राजस्थान पूरे देश में भ्रष्टाचार में देश में टॉप पर है।कितनी शर्म की बात है। किसानों का क़र्ज़ माफ़ी का वादा पूरा नहीं हुआ। सहकारी बैंकों से लोन लेने वाले किसानों की बीमा राशि ही जमा नहीं कराई।इसलिए प्रदेश के किसानों का वर्ष 2022-23 में बीमा ही नहीं हुआ।किसानों को लोन देते वक्त उनसे बीमा का प्रीमियम वसूल लिया गया है।
वहीं बिजली का भी बुरा हाल।बिजली उत्पादन ठप।जयपुर तक में बिजली की कटौती।हमारे समय में घरेलू बिजली गाँवों तक में 22 से 24 घंटे तक मिलती थी।आज हमारा प्रदेश को बुरी तरह से क़र्ज़ में डुबो है।इतना बड़ा क़र्ज़दार पहले कभी नहीं हुआ।
बजट में घोषणाएँ तो कर दी,लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए इनके पास न पैसा है और न समय।
यह तो ये भी जानते हैं कि कुछ महीने बाद ही चुनाव होंगे,लेकिन फिर से झाँसा।
विधानसभा में प्रस्तुत बजट बजट नहीं,कांग्रेस का घोषणापत्र बन गया है।ज़ो क़भी पूरा नहीं होगा।
प्राइमरी स्कूल के भवन पर गवर्न्मेंट कॉलेज लिखवा दिया और खुल गया कॉलेज।हिंदी मीडियम स्कूल पर इंगलिश मीडियम स्कूल लिखवा दिया और खुल गया इंगलिश मीडियम स्कूल।
न इंग्लिस मीडियम में इंग्लिश के अध्यापक?और न ही कॉलेज में प्रिन्सिपल।
सालासर बालाजी मंदिर क़ो केंद्र बिंदु मानकर,हमारी सरकार ने इसे सभी मार्गो से जोड़ने का काम हमनें काम किया।इसके अलावा राजस्थान में जो भी प्रमुख मंदिर थे,उन्हें हमने सड़कों से जोड़ कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया।
राजे ने कहा कि मैं संगठन के सिपाही के रूप में पीएम मोदी के मार्गदर्शन,राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के नेतृत्व में विचारधारा की मशाल लेकर चल रही हूँ।इसलिए मैंने जो बालाजी की आस्था और आपके आशीर्वाद का जो दीप जलाया है,वह किसी आँधी और तूफ़ान से बुझने वाला नहीं हैं।आपकी सेवा का जो संकल्प मैंने लिया है।वह पूरा होकर रहेगा।
अंत में हनुमान चालीसा की दो पंक्तियां केसरी नंदन को समर्पित-
राम दुआरे तुम रखवारे,
होत न आज्ञा बिनु पैसारे,
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहूं को डरना॥