डूंगला। उदयपुर जिले के हिंता भिंडर मार्ग पर रविवार को एक डम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार दम्पति सहित तीन की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंडर क्षेत्र के हिंता निवासी शांतिलाल पिता प्रभु लाल चौबीसा उम्र 48 वर्ष अपनी पत्नी रुकमणी बाई उम्र 43 वर्ष एवं छोटे भाई पुष्कर की पत्नी कौशल्या देवी उम्र 38 वर्ष, तीनों बाइक पर सवार होकर भिंडर स्थित एक धार्मिक स्थल पर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे एक बिना नंबर के डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया जिससे तीनों के सिर कुचल गए।
घटना के बाद तीनो को भीण्डर चिकित्सालय ले गए जहां शांतिलाल व कौशल्या देवी को मृत घोषित किया गया वहीं रुकमणी देवी को उदयपुर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से हिंता गांव में मातम छा गया।