डूंगला। दर्शन न्यूज़ (रवि श्रीमाली) कस्बे सहित क्षेत्रभर में अचानक मौसम में आए बदलाव से किसान खासे चिंतित नजर आ रहे हैं अचानक मौसम बदलने के साथ ही आंधी व हल्के छींटे का दौर शुरू हो चुका है। यदि ये छींटे बारिश में तब्दील होते हैं तो क्षेत्र के किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा इस समय खेतों में चना, गेहूं, जौ सहित अन्य फसलें पकी पकाई खड़ी है तो कहीं खेतों में किसानों ने फसलें काट कर डाल रखी है यदि बारिश होगी तो यह फसलें बर्बाद हो जाएगी। पहले से किसान सर्दी में पाले की वजह से काफी नुकसान उठा चुके हैं। किसानों ने उस समय भी सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई थी लेकिन मुआवजा तो दूर क्षेत्र में फसलों के नुकसान का आकलन तक नहीं करवा पाए।