भदेसर (शेलेंद्र जैन)। उपखण्ड क्षेत्र के शहीद राजेन्द्र सिंह नगर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मृत्यु हो गई।
सोमवार को दिन में करीब 3 बजे बादलो की गड़गड़ाहट व बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से भीमसिंह पुत्र किशन सिंह पुत्र राम सिह के बाड़े मे मवेशी बंधे थे उनमें से एक गाय कि आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। बिजली से गाय के पैर पूंछ व मुंह झुलस गया।