Download App from

Follow us on

सवीना पुलिस की कार्रवाई:अपहरण कर लूट और डकैती के 5 आरोपी पकड़े, पहले से दर्ज है 14 मामले

उदयपुर में सवीना थाना पुलिस ने अपहरण कर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 4 मार्च को श्यामपुरा झाडोल निवासी मुकेश कुमार मीणा ने सवीना थाने में अपने साथ हुई अपहरण और लूट की रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि आरोपी भगवती लाल पटेल और शादाब शाह उसे मेलडी माता से बरकत कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर बुलाया और अपने अन्य साथियों के साथ उसे कार में डालकर ले गए। आरोपियों ने पीड़ित का उसकी ही कार में अपहरण किया और 35 हज़ार रुपये मोबाइल से ट्रांसफर कर लिए। बाद में आरोपी भगवतीलाल और शादाब पीड़ित से 1 लाख रुपये की डिमांड करने लगे।

पैसा नहीं होने पर आरोपियों ने हिरण मगरी ले जाकर उसकी कार का गिरवी नामा लिखवाया और बाद में उसे पारस छोड़कर भाग गए। आरोपियों द्वारा पैसा और गाड़ी ले जाने के बाद लगातार एक लाख की डिमांड की जा रही थी। पीड़ित मुकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। जिस पर थाना अधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिन्होंने सवीना निवासी शादाब शाह और भगवती लाल पटेल के साथ परमजीत सिंह राठौड़ उर्फ बाली, गुलशन कुमार डामोर और लोकेश मेघवाल उर्फ हरकत को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने पीड़ित की कार भी जब्त की है। आपको बता दें कि अभियुक्तों में से एक शादाब सवीना थाने का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाश होने के साथ ही लूटपाट, मारपीट, लूट और डकैती के कुल 14 मामले दर्ज हैं। सवीना थाना पुलिस की इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर जोरावर सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, अखिलेश्वर, कांस्टेबल जितेंद्र, लालू राम, राजकुमार, छगनलाल, खरताराम, राजेश, कृष्ण कुमार और चालक रमेश कुमार के साथ हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह की विशेष भूमिका रही।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल