चिकारड़ा (राजमल सोलंकी)। उपखण्ड के चिकारड़ा कस्बे में होलिका दहन सोमवार रात्रि 8 बजकर 15 मिनिट पर मुख्य बस स्टैण्ड पर पंच पटेलो एवं स्थानीय ग्रामीण की मौजूदगी में हुआ।
इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रेमचन्द मीणा, कांस्टेबल रामस्वरूप चौधरी, हुकुम सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। पौराणिक मान्यताओ के आधारित सफेद पत्थर के टकराव से जो चिंगारी निकलती हे उसी से इस होलिका को पंच पटेल पूर्व सरपंच शंकरलाल जाट द्वारा होलिका दहन किया गया। होलिका दहन को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर सरपंच रोड़ीलाल खटीक, उप सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण लखारा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।