Download App from

Follow us on

कोटा-उदयपुर में बारिश और ओले गिरे, दो दिन अलर्ट:आज भी 12 शहरों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी, फसलों को हुआ नुकसान

राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में कल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर समेत कई शहरों में 1 इंच (25MM) तक बरसात हुई। इससे इन जिलों में गेंहू, चना, सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम की ये मार आज और कल भी पड़ने की आशंका है।

चित्तौड़गढ़ में देर रात जमकर बारिश हुई। साथ में चने के आकार के ओले भी गिरे।
चित्तौड़गढ़ में देर रात जमकर बारिश हुई। साथ में चने के आकार के ओले भी गिरे।

जयपुर मौसम केन्द्र और जल संसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट देखे तो सबसे ज्यादा बरसात कल कोटा के चेचट में 25MM हुई। इसके रामगंज मंडी, कानावास, सांगोद में भी तेज अच्छी के साथ छोटे ओले गिरे। कोटा के अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर में भी कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी चली। राजसमंद, चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में भी जमकर ओले गिरे। यहां घर और खेतों में ओले बिखरे नजर आए।
चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में भी जमकर ओले गिरे। यहां घर और खेतों में ओले बिखरे नजर आए।

तेज हवाओं से फसलों को नुकसान
बेमौसम बारिश, ओले गिरने और तेज हवाएं (30-40KM स्पीड) चलने से रबि की फसलों को नुकसान हुआ। कोटा, झालावाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एरिया में गेंहू, चने की फसलों की कटाई चल रही है, जो गिली हो गई। इसके अलावा तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर फसलें नीचे गिर गई, जिससे उनके खराब होने की आशंका बढ़ गई। इधर मौसम विभाग की ओर से दो दिन और बारिश और ओले गिरने की चेतावनी ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है।

चित्तौड़गढ़ के भदेसर में देर शाम मौसम में आए बदलाव के बाद चली तेज आंधी और बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई।
चित्तौड़गढ़ के भदेसर में देर शाम मौसम में आए बदलाव के बाद चली तेज आंधी और बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, जोधपुर और उदयपुर जिलों के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है। इन जिलों के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही और टोंक में भी कई जगहों पर बारिश के साथ बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की आंशका जताई है। इसके अलावा 8 मार्च को भी उदयपुर, टोंक, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़ समेत अन्य कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का येल्लों अलर्ट जारी किया है।

कोटा के आसपास के इलाकों में भी रविवार और सोमवार दोनों दिन बारिश के साथ ओले गिरे।
कोटा के आसपास के इलाकों में भी रविवार और सोमवार दोनों दिन बारिश के साथ ओले गिरे।
झालावाड़ में आंधी और ओले गिरने से फसलों को हुआ नुकसान।
झालावाड़ में आंधी और ओले गिरने से फसलों को हुआ नुकसान।
उदयपुर में सोमवार शाम धूलभरी आंधी चली। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उदयपुर में सोमवार शाम धूलभरी आंधी चली। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोटा में भी चने के आकार के ओले गिरे।
कोटा में भी चने के आकार के ओले गिरे।

इन एरिया में हुई 10MM से ज्यादा बरसात

जगह बारिश
चेचट (कोटा) 25
भूंगड़ा (बासंवाड़ा) 15
सज्जनगढ़ (बासंवाड़ा) 12
बागीडोरा (बासंवाड़ा) 11
पिड़ावा (झालावाड़) 11
मंडाना (कोटा) 10
पचपहाड़ (झालावाड़) 10
सलोपत (बांसवाड़ा) 10
धम्भोला (डूंगरपुर) 9
माउंट आबू 9
शेरगढ़ (बांसवाड़ा) 9
कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) 9

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 33 18.5
भीलवाड़ा 31.4 14
अलवर 32.1 14
जयपुर 32.8 18
पिलानी 32.8 15.1
सीकर 30 15.5
कोटा 32 17.2
बूंदी 32.6 16.6
चित्तौड़गढ़ 33.2 15.6
उदयपुर 31 15.5
धौलपुर 32.2 11
टोंक 33 18.3
बारां 33.4 15.1
डूंगरपुर 35.8 16.9
सिरोही 32.9 11.9
करौली 32.8 13.9
बाड़मेर 35.7 21
जोधपुर 34.6 19.6
बीकानेर 34 19.3
चूरू 33.2 14.5
गंगानगर 33 15.9
जालौर 35.8 18.1
RAHUL KUMAR VAYA 9461906880

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल