Download App from

Follow us on

तीन सहेलियों ने करवाया था बिजनेसमैन का किडनैप:एक करोड़ रुपए लेने की थी प्लानिंग, शक न हो इसलिए एक युवती को साथ रखा

जयपुर में बिजनेसमैन को किडनैप कर फिरौती मांगने के मामले में मुहाना थाना पुलिस ने खुलासा किया। तीन सहेलियों ने ही बिजनेसमैन को किडनैप कर एक करोड़ रुपए लेने की प्लानिंग बनाई थी। खुद पर शक से बचने के लिए एक साथी युवती का भी बिजनेसमैन के साथ किडनैप करवाया गया। पुलिस ने आरोपी तीनों सहेलियों को सोमवार दोपहर अरेस्ट किया है। मामले में पुलिस पहले भी चार आरोपियों को पकड़ चुकी है।

DCP (साउथ) योगेश गोयल ने बताया- बिजनेसमैन का किडनैप कर फिरौती मांगने के मामले में आरोपी गुड़िया उर्फ गुड्‌डू उर्फ किट्‌टू (20) पुत्री भूपेन्द्र सिंह, उसकी बहन अंजना उर्फ आरोही (24) निवासी नदबई भरतपुर और किरण चौधरी (22) पुत्री रामकिशोर चौधरी निवासी सावरदा दूदू को गिरफ्तार किया। तीनों सहेलियां दादूदयाल नगर मुहाना में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही हैं। अंजना ने बिजनेसमैन विकास महेन्डा (26) को धर्म भाई बना रखा था। विकास पालडी मीना खोह नागोरियान का रहने वाला है। विकास ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है।

25 फरवरी की शाम उसकी धर्म बहन आरोही ने कॉल कर उसे मिलने बुलाया था। इस दौरान आरोपी की एक सहेली भी साथ थी। घर पर खाना खाने के बाद वह बहन से मिलने मानसरोवर स्थित होटल हयात रेजिडेंसी के सामने पहुंचा। मुख्य रोड पर चाय की दुकान पर गए। इसके बाद होटल के पास घर पर छोड़ आया। रात करीब 10:30 बजे लौट कर जैसे ही गाड़ी के पास आया, इतनी देर में 4-5 लोग आए। धक्का देकर कनपटी पर गन लगाकर गाड़ी में पटक लिया। उसके साथ मौजूद धर्म बहन की सहेली को गुड़िया भी किडनैप कर लिया गया। आंखों पर पट्टी और मुंह पर कपड़ा बांध दिया। रातभर उसकी गर्दन पर गन लगाकर जान से मारने की धमकी देते रहे। चलती गाड़ी में गन पॉइंट पर उसके साथ और लड़की से मारपीट की।

1 करोड़ की फिरौती मांगकर पीटा
26 फरवरी की सुबह गाड़ी में किडनैपर्स ने एक करोड़ की फिरौती मांगनी शुरू कर दी। पानी पीने के बहाने विकास ने आंखों की पट्टी खुलवाई। तब उसे साइड बोर्ड पर थानागाजी लिखा दिखा। कोटपूतली की ओर पुलिया के नीचे नारियल पानी लिया। उसे पिलाया गया। शाहपुरा एरिया से विराट नगर अलवर पहाड़ों पर ले गए। पहाड़ों पर ले जाकर 1 करोड़ की फिरौती के लिए उसकी खूब पिटाई की गई। बिजनेसमैन से मारपीट के साथ परिवार को किडनैप करने की धमकी दी गई।

धमकाया- FIR दर्ज कराई तो वापस 15 दिन के अंदर दोबारा किडनैप कर लेगे। बोले- अब सीधे गोली मारेंगे। किडनैप करने के बाद बदमाशों ने उसे कहा- तेरे बजरी के डम्पर चलते हैं। तेरी 15 दिन से रेकी कर रहे थे। बिजनेसमैन की गाड़ी में रखे 2.38 लाख रुपए निकाल लिए। ATM से बैंक अकाउंट का पूरा पैसा निकाल लिया। उससे मारपीट कर सोने की चेन व अंगूठी, जेब में रखे 91 हजार रुपए व डॉक्यूमेंट भी लूट लिए। उसके मोबाइल को तोड़ दिया। 3 लाख रुपए में सौदा होने पर तीसरे आदमी से मानसरोवर में दिलवाने के बाद शाम करीब 4 बजे शाहपुरा के जंगलों में छोड़ा गया। इसके बाद रात करीब 11 बजे वह घर पहुंचा।

बहरोड़ में छोड़ी बिजनेसमैन की गाड़ी
27 फरवरी को मुहाना थाने पहुंचकर पीड़ित बिजनेसमैन ने मामला दर्ज करवाया। शिकायत में यह भी बताया कि उसके साथ जिस लड़की का किडनैप किया गया, उसे किडनैपर्स ने अभी तक नहीं छोड़ा है। किडनैप लड़की का मोबाइल उसकी धर्म बहन के पास है। करीब 4 महीने से ही वह उसे जानता था। बहरोड़ इलाके में किडनैपर्स उसकी गाड़ी को छोड़ गए। लावरिस हालत में मिली गाड़ी को बहरोड़ पुलिस ने थाने में खड़ा कर उसको कॉल कर सूचना दी।

किडनैपिंग की सहेलियों ने रची साजिश
पुलिस ने कार्रवाई कर किडनैपिंग के मामले में गौरव गुर्जर (23) पुत्र उमराव गुर्जर निवासी सालूरावत की ढाणी कोटपुतली और जीतराम बैरवा (19) पुत्र बाबूलाल बैरवा (19) निवासी कैलाशपुरी मुहाना को भी अरेस्ट किया है। इनके दो नााबलिग साथियों को भी पकड़ा। 2 मार्च को चारों आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश देकर मुहाना से पकड़ा गया था। इनके कब्जे से किडनैप युवती गुड़िया को भी छुड़वाया गया था।

इसके बाद पूछताछ में सामने आया कि धर्म बहने आरोही सहित तीनों सहेलियों ने पैसों के लालच में बिजनेसमैन विकास के किडनैपिंग की प्लानिंग की थी। प्लान के तहत उसकी ही क्रेटा गाड़ी में विकास का किडनैप किया गया। शक नहीं हो इससे बचने के लिए साथ ही किट्‌टू को भी किडनैप करने का दिखावा किया। पुलिस ने तीनों आरोपी सहेलियों को अरेस्ट कर लिया

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल