Download App from

Follow us on

सरकार पर संविदा कार्मिकों ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप

डूंगला राजस्थान सरकार के 05.03.2023 को पंचायत सहायक संविदा कर्मियों के लिए जारी नोटिफिकेशन के खिलाफ जिले के विद्यालय सहायकों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर किया हल्ला बोल प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़ 8 मार्च राजस्थान विद्यार्थी मित्र विद्यालय सहायक संघ चित्तौडगढ के जिलाध्यक्ष द्वारिकाधीश सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी पंचायत सहायकों, शिक्षा कर्मियों, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव की स्वीकृति दिनांक 05/03/2023 को दी जिसमें बीएड, बीएसटीसी एवं डीएलईडी की शैक्षणिक योग्यता वाले विद्यालय सहायकों को ही मानदेय में वृद्धि करते हुए 16900 रूपये और साथ ही सभी पदों पर 9 व 18 वर्ष कीे संविदा सेवा अवधी पूर्ण करने पर मासिक मानदेय 29600 एवं 51600 रूपये की घोषणा हाल ही में की गई हैं। जिससे चितौड़गढ़ जिले के 336 एवं राजस्थान में 7694 विद्यालय सहायक वंचित रह गये हैं। वंचित विद्यालय सहायकों ने समान काम समान वेतन के आधार पर शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता देकर 16900 रूपये का मानदेय देते हुए पंचायत शिक्षक केडर में शामिल करवाने हेतु जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही 2008 में सरकार ने जिस प्रकार प्रबोधकों को ब्रिज कोर्स करवाकर नियमित किया उसी प्रकार वंचित 7694 अप्रशिक्षित विद्यालय सहायकों को भी ब्रिज कोर्स करवाने की स्वीकृति प्रदान करें तथा संविदा सेवा नियम 2022 के बिन्दु संख्या 20 के अनुसार 05 वर्ष से अधिकर अनुभव वाले कार्यरत समस्त विद्यालय सहायक के पूर्व के अनुभव को सेवा नियम में जोड़ कर स्क्रीनिंग करते हुए चुनावी घोषणा पत्र अनुसार नियमित नियुक्ति कराने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की । ऐसागोपाललाल जाट ने बताया कि उक्त मांगे नही मानने पर आगामी दिनों मे शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा एवं सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदार राज्य सरकार की होगी । इस मौक़े पर रूपेन्द्र सिंह राजसमन्द, मुकेश शर्मा, दिनेश खटीक, मुकेश तिवारी, मुन्ना साहु, किशन गुर्जर, पवन जैन, रेणु स्वर्णकार, मिनाक्षी भाटी, रेखा सोनी, सरोज खुराना, प्रेम सिंह, देवकिशन जाट, अब्बास खां, कैलाश रावत, शौभाग पटवा, शिव गुर्जर, शांतिलाल शर्मा, हुकुम सिंह, गोपाल बंजारा, कलीम परवेज, कैलाश धाकड़, छोटु धाकड़, मिठु सुथार, मदन बुनकर, जमनालाल जाट, पन्नालाल डांगी, भगवान सिंह, नारायण गाडरी, बालु पूर्बिया, विष्णु शर्मा सहित जिले के सैंकडों विद्यालय सहायक उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल