Download App from

Follow us on

मोटरसाइकिल सवार से 690 ग्राम अवैध अफीम जब्त, 2 आरोपी गिरफतार


चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने बुधवार शाम को नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 690 ग्राम अवैध अफीम जब्त की
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि , गणपत सिह उ.नि. थानाधिकारी बस्सी मय जाप्ता एएसआई भंवर लाल, हैड कांस्टेबल रोडूलाल, विक्रम सिह, कानि रोषन लाल के बुधवार को बल्दरखां चाराहे से आगे मातेष्वरी होटल के सामने हाईवे रोड पर पहूच नाकाबन्दी कर रहे थे। नाकाबन्दी के दौरान बल्दरखां की तरफ से एक काले रंग की मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी। जिसका चालक व उसके साथ पीछे बेठा व्यक्ति पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर नाकाबन्दी स्थल से 20 मीटर पहले मोटर साईकिल को वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिनको मन गणपत सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना बस्सी मय जाब्ता ने पीछा कर मोटर साईकिल को घेरा देकर रोका। उक्त मोटर साईकिल के चालक एवं उसके पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम श्री दिलीप कुमार पिता घनष्याम जी धाकड उम्र 21 साल निवासी भैरूसिह जी का खेडा थाना कोतवाली चित्तोडगढ जिला चित्तोडगढ व मोटर साईकिल पर पीछे बेठे व्यक्ति ने अपना नाम श्री कुलदीप सिह पिता मोहन सिह जी जाट सिक्ख उम्र 40 साल निवासी कालिया वाला थाना सदर मोगा जिला मोगा (पंजाब) बताया व स्वयं के कब्जे शुदा सफेद रंग का प्लास्टिक का डिब्बा मे भरी अफीम का वजन किया तो डिब्बे व ढक्कन सहित अफीम का वजन 690 ग्राम हुवा। अवैध अफीम व मोटर साइकिल को जप्त कर दोनो को गिरफतार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल