डूंगला (ऋषभ जैन)। कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी समिति में शुक्रवार से कृषि जिंसों की खुली नीलामी द्वारा खरीद बिक्री प्रारंभ की जाएगी।
कृषि उपज समिति बड़ीसादड़ी के सचिव ने बताया कि क्षेत्र के सभी काश्तकार एवं व्यापारी कृषि मंडी में अपनी उपज खरीदने व बेचने के लिए आ सकते हैं। कृषि मण्डी में खुली नीलामी प्रक्रिया द्वारा बिक्री होगी जिससे कृषकों को उचित भाव सही तौल एवं तुरंत भुगतान की सुविधा मिल सकेगी।