चित्तौड़गढ़ में कोतवाली थाना इलाके में भीलवाड़ा रोड़ पर ईनाणी रेजीडेंसी में एक युवती ने अपने फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती जब जॉब पर नहीं पहुंची तो साथी कर्मचारी फ्लैट पर आया। उसे युवती फंदे से लटकी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ डिप्टी बुद्धराज टांक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। युवती का परिवार उदयपुर में रहता है। पुलिस से सूचना मिलने पर परिवार चित्तौड़गढ़ पहुंचा, जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर सौंप दिया गया।
ईनाणी रेजीडेंसी में कुम्भानगर हाल उदयपुर निवासी अनामिका (24) पुत्री कालिका दत्त व्यास ने आत्महत्या कर ली। युवती का फोन भी बंद था। सुबह युवती के साथी कर्मचारी उसके फ्लैट पर पहुंचे तो अंदर से लॉक था। बार-बार खटखटाया तो भी कोई जवाब नहीं आया। लॉक तोड़कर साथी कर्मचारी अंदर गए तो अनामिका फंदे से लटकी थी। अनामिका के अंकल भी साथी कर्मचारियों के साथ थे।
एक रात ही पहले हुई थी बात
कोतवाली थाने के एसआई भगवान सिंह ने बताया कि दोपहर को सुसाइड की सूचना मिली थी। युवती के पिता ने बताया कि बेटी से बुधवार रात को बात हुई थी। सुबह फोन किया तो घंटी जाकर बंद हो गई। इस पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने कुंभा नगर में रहने वाले अपने भाई को मौके पर देखने के लिए भेजा। उसी टाइम अनामिका के ऑफिस के कर्मचारी भी वहां मौजूद थे।
दो दिन की छुट्टी के बाद जॉइन करना था
अनामिका आईसीआईसीआई बैंक के कलेक्शन शाखा में काम करती थी। कलेक्शन शाखा के प्रभारी विजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 2 दिन की छुट्टी के बाद आज अनामिका जब ऑफिस नहीं आई तो कर्मचारियों को उसके फ्लैट पर भेजा।
अनामिका ईनाणी रेजीडेंसी के तीसरे फ्लोर के फ्लैट नंबर 314 में रहती थी। अनामिका का गेट खटखटाने के बाज जब जवाब नहीं आया तो कर्मचारियों और अंकल ने केयरटेकर हिमांशु मंगल को जानकारी दी। इस पर गेट का लॉक तोड़ा गया।
मृतका की मां के मौत के बाद उदयपुर शिफ्ट हुआ था परिवार
एसआई भगवान सिंह ने बताया कि पूरा परिवार पहले चित्तौड़गढ़ के कुम्भा नगर में ही रहता था। लेकिन डेढ़ साल पहले अनामिका की मां की मौत के बाद यहां मकान और प्रॉपर्टी बेचकर दोनों उदयपुर शिफ्ट हो गए थे।
अनामिका के पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे थे और अनामिका वापस चित्तौड़गढ़ आकर किराए के मकान में रहकर जॉब कर रही थी। मौके पर पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक तक भी पहुंचे। पुलिस ने अनामिका का लैपटॉप और मोबाइल अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
शाम को अनामिका के पिता उदयपुर से चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।