Download App from

Follow us on

मोहर मगरी स्थित लव कुश वाटिका में ज़िप लाइन लाइन का शुभारंभ

चित्तौड़गढ़। मोहर मगरी स्थित लव कुश वाटिका में जिला कलक्टर नवाचार योजना के अंतर्गत बनी जिपलाइन का शुभारंभ शुक्रवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने किया। उन्होंने यहां पर पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला मुख्यालयों पर लव कुश वाटिका स्वीकृत की थी, उसी के अनुरूप इस लव कुश वाटिका का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर लगभग 73 लाख रुपए लागत आई है। उन्होंने कहा कि लव कुश वाटिका के पूरी तरह से अस्तित्व में आने के बाद चित्तौड़गढ़ में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और पर्यटकों का ठहराव भी अधिक होगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि जिपलाइन और लव कुश वाटिका बनने के बाद मोहर मगरी एक अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। इसका आने वाले समय में और अधिक विकास किया जाएगा।

उप वन संरक्षक विजय शंकर पांडे ने बताया कि जिला कलक्टर की ओर से नवाचार योजना के अंतर्गत जिले की प्रथम जीपलाइन का निर्माण वन विभाग द्वारा करवाया गया हैं। जीपलाइन पर प्रथम पॉइंट से द्वितीय पॉइंट की दूरी 160 मीटर है एवं वापस द्वितीय पॉइंट से प्रथम पॉइंट की दूरी 250 मीटर हैं । इसमें कोई भी विजिटर एडवेंचर के तौर पर जिप लाइन राइट करना चाहते हैं, उनके लिये प्रति व्यक्ति 150 रु वाटिका भ्रमण मय जीपलाइन का शुल्क निर्धारित किया गया हैं। जीप लाइन पर जाने वाले व्यक्ति को अपने आधार कार्ड की प्रति एवं विभाग की ओर से जारी बोण्ड पर अपनी सहमति एवं हस्ताक्षर करने होंगे उसके उपरान्त ही जिपलाइन राईड करना होगा ।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, राजस्व अपीलीय प्राधिकारी गीतेश श्री मालवीय सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल