Download App from

Follow us on

आयड़ नदी में लाश मिलने से फैली सनसनी:पानी में तैरते शव को देख जमा हुए लोग, मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई

NIRMLA JOSHI IN UDAIPUR : उदयपुर में कानपुर ​के नजदीक आयड़ नदी में शुक्रवार को लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पानी में तैरते शव को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकालकर एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान 65 वर्षीय महेन्द्र परिहार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मोर्चरी पहुंचे। हालांकि पूरे मामले में अभी तक मृतक की मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

होली के दिन से है गायब, परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार होली पर्व के दिन दोपहर करीब 12:30 बजे मृतक बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। जिसके बाद से परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। इसको लेकर परिजनों ने प्रतापनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। ​परिजनों का कहना है कि परिहार की याददाश्त कमजोर हो गई थी। वह मानसिक रूप से भी कमजोर हो गए थे। घटना के दिन मृतक की पत्नी 10 मिनट के लिए पडोस में गई थी। इस बीच मृतक घर से निकल गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की चिंता बढ़ी तो उन्होंने आसपास तलाशने की कोशिश की लेकिन वे परेशान होते रहे।

खबरें और भी हैं…
Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल