डूंगला। कस्बे के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नंद कुमार त्रिवेदी इंग्लिश मीडियम स्कूल में विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के लिए विधिवत मंच सजाया गया कुछ मेहमानों को आमंत्रित किया गया तो वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से दूर रखा गया। इधर जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब विद्यालय विकास की बात आती है तब यही जनप्रतिनिधि पूर्ण सहयोग देकर उसके सहभागी बनते हैं लेकिन जब कोई आयोजन होता है तब जनप्रतिनिधियों का अनादर करना उचित नहीं है। जनप्रतिनिधियों का यह भी कहना है कि विद्यालय में कोई भी राजनीति नहीं हो लेकिन यदि चाहे कोई सी भी पार्टी का जनप्रतिनिधि हो उसे इन कार्यक्रमों में आमंत्रित कर उनका सहयोग लेना चाहिए लेकिन विद्यालय प्रधानाचार्या सहित विद्यालय परिवार द्वारा इस तरह से आयोजन करना कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधियों के लिए गलत संदेश पहुंचाता है। जब कोई जनप्रतिनिधि या अभिभावक विद्यालय में पहुंचते हैं किसी भी कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो वह चाहे जितना भी सहयोग बन पड़े वह सहयोग अवश्य विद्यालय विकास या बच्चों के सहयोग या प्रोत्साहन के तहत प्रदान करते हैं। इधर विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा अपना स्पष्टीकरण देते हुए बताया गया कि यह कार्यक्रम इतना बड़ा नहीं था केवल विद्यालय विकास प्रबंधन समिति प विद्यालय स्टाफ के सानिध्य में ही हुआ, सरपंच साहब को बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए, जब उनसे स्थानीय प्रधान बगदी बाई मीणा, जिला परिषद सदस्य उर्मिला देवी खटीक सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण देने की बात पूछी गई तो यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि कार्यक्रम छोटा था। प्रधानाचार्या ने सभी का सहयोग हर समय मिलने की बात करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह पुनः नहीं होगा, अब किसी भी कार्यक्रम से जनप्रतिनिधियों या अभिभावकों को दूर नहीं रखा जाएगा। लेकिन अखिर उन बच्चों का तो यह इस विद्यालय से अंतिम विदाई समारोह कार्यक्रम था और यदि सभी जनप्रतिनिधि और अभिभावक इस कार्यक्रम में शामिल होते तो इन बच्चों को प्रोत्साहन मिलता।
राजकीय विद्यालय में हुआ समारोह जनप्रतिनिधियों को रखा कार्यक्रम से दूर…प्रधानाचार्य बोली भविष्य में नहीं होगा ऐसा
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023