Download App from

Follow us on

प्रकाश कीर पर जानलेवा हमला करने के मामले में 02 वांछित आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त

चित्तौड़गढ़। शहर के कीर खेड़ा निवासी प्रकाश कीर पर 15-20 लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है। दो अन्य आरोपी विनोद सालवी हत्याकाण्ड में गंगरार थाने द्वारा पूर्व में गिरफ्तार है।


पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 8 जनवरी को कीर खेड़ा निवासी प्रकाश कीर पुत्र भैरू लाल कीर पर खेत पर कार्य करते समय प्रभुसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपुत निवासी लालजी का खेड़ा एवं उसके 15-20 साथियों ने जान से मारने की नियत से तलवार कुल्हाडी, पाईयों लकडियों से मारपीट कर गम्भिर घायल करने के मामले में दर्ज प्रकरण में सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से पाया, कि प्रकाश कीर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी 1. प्रभुसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत निवासी लालजी का खेड़ा, 2. नरेन्द्र उर्फ नैनु गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी शनि मन्दिर के पात सैती, 3. महेन्द्र उर्फ शक्ति पुत्र मुन्नीराम नायक निवासी बीकानेर हाल सैती, 4. राहुल पुत्र चान्दमल सुहालका निवासी दोला जी का खेड़ा झोपडा, 5. पुष्पेन्द्रसिंह उर्फ बबलुसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह राजपुत निवासी रिठोला, 6. ऊँकार गुर्जर निवासी सामरी थाना शन्नुपुरा, 7. गोपालसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपुत निवासी दोला जी का खेड़ा झोपडा थाना गंगरार व अन्य द्वारा गम्भिर मारपीट करना पाया गया। जिस पर वांछित आरोपियों की तलाश के सम्बन्ध में हरेन्द्रसिंह सौदा पु.नि. थानाधिकारी सदर चितौडगढ़ एवं थानाधिकारी गंगरार श्री शिवलाल मीणा के निर्देशन में गोवर्धनसिंह उनि, शीतल गुर्जर उनि, कानि. हेमवतसिंह, सुरेन्द्रपाल, भजनलाल, राजेश, मनोहरसिंह एवं साईबर सैल से हेड कानि राजकुमार, कानि रामावतार व प्रवीण कुमार एवं थाना गंगरार के जाब्ते की विशेष टीमों का गठन किया जाकर तलाश की गई। तलाशी के दौरान उक्त घटना में शामिल महेन्द्र उर्फ शक्ति पुत्र मुन्नीराम नायक निवासी बीकानेर हाल सैती थाना सदर चितौडगढ व राहुल पुत्र चान्दमल सुहालका निवासी दोला जी का खेड़ा झोपडा थाना गंगरार जिला चितौडगढ को गिरफतार किया गया है। जिन्हें बाद जांच न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। जिनसे घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त की गई है।
उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपी प्रभुसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपुत निवासी लालजी का खेड़ा, व पुष्पेन्द्रसिंह उर्फ बबलुसिंह पिता पृथ्वीसिंह राजपुत निवासी रिठोला को थाना गंगरार में विनोद सालवी हत्याकाण्ड में गिरफतार किया गया है।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल