डूंगला । आज कानोड़ में एक सामाजिक सामरोह में भाग लेने जा रहे दो बम्बोरा निवासी यूवक बड़वाई गांव के आगे तरफ वाहन दुर्घटना में घायल हो गये है बताया जाता है कि दोनो यूवक एक स्कुर्टी पर सवार थे जानकारी के अनुसार यूवक का धर्मचंद पिता तख्थमल जैन एवं अमरत जैन उर्फ मामा पिता मांगीलाल जैन निवासी बम्बोरा है तथा वक्त घटना राहीगीरो ने 108 पर फोन किया जिस पर एम्बुलेंस मौके पर पहूंची तथा घायलो को कानोड़ के सरकारी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।