बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रंगीन सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से मरीजों एवं प्रसूता महिलाओं को बाहर जाना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई रंगीन सोनोग्राफी मशीन की स्वीकृति हुई है।
नगर पालिका पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि रंगीन सोनोग्राफी मशीन के अभाव मे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से आने वाली प्रसूता महिलाओं को उदयपुर भिंडर छोटी सादड़ी जाना पड़ता है उनके परिवार को आर्थिक नुकसान एवं परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय पर सुविधा के अभाव से पूरा इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं। यहां पर पुरानी ब्लैक एंड वाइट छोटी सोनोग्राफी मशीन से सही ढंग से जांच नहीं हो पाती है जिससे प्रसूता महिलाओं के परिवार को ज्यादा रूपये का खर्च वहन करना पड़ता। ऐसे बहुत से परिवार है जो इतना खर्च वहन करने में असमर्थ रहते हैं जिससे समय पर जांच नहीं करा पाते हैं। पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि सांसद चंद्र प्रकाश जोशी एवं विधायक ललित ओस्तवाल के संयुक्त प्रयास से बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रंगीन सोनोग्राफी मशीन डीएमएफटी योजना से स्वीकृत कराने से बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता का सपना साकार हुआ है।
चित्तौड़ जिले में सबसे ज्यादा डिलेवरी 400-450 प्रतिमाह यही होती है यहां पर डिलेवरी के लिए छोटीसादड़ी धरियावद लसाडिया बोहेड़ा बानसी डूंगला चिकारड़ा निकुम कानोड़ एवं आसपास के क्षेत्रों से यहां पर इलाज कराने के लिए आते हैं। पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि यहां प्रतिदिन 700 -800 मरीज जाते हैं बड़ीसादड़ी विधानसभा का बड़ा हॉस्पिटल है रंगीन सोनोग्राफी मशीन स्वीकृत होने से आम जनता में खुशी की लहर है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सांसद चंद्र प्रकाश जोशी एवं विधायक ललित ओस्तवाल से आग्रह किया है कि यहां फिजिशियन सर्जन ऑर्थोपेडिक एवं अन्य डॉक्टरों एवं नर्सिंग कर्मियों की कमी है उन रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि यहां की गरीब जनता को उदयपुर चित्तौड़ नहीं जाना पड़े एवं आम जनता को हॉस्पिटल की पूरी सुविधा का लाभ मिल सके।