बेगूं क्षेत्र के गांव भंवरिया में आपसी रंजिश के चलते 3 दिन पहले घर में घुसकर पिता और बेटी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को कोटा रेफर किया। जहां पर उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि थाना पारसोली,गांव तखतपुरा,नयागांव के रहने वाले संजय कुमार पुत्र कन्हैयालाल हजूरी को हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को रिमांड पर भेजा है। घटना में शामिल मनोहर,रतन आदि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
पिता को बचाने गई बेटी पर लाठियां बरसाई
गांव भंवरिया के रहने वाले भेरुलाल दरोगा ने थाने में घर में घुसकर हमले का मामला दर्ज कराया। बताया गया कि 8 मार्च को 8-10 आरोपी 2 कार में सवार होकर आए। गांव भंवरिया के रहने वाले भेरुलाल के पिता लादुलाल के साथ घर में घुसकर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान पिता को बचाने के लिए उसकी 18 साल की बेटी माया आई तो आरोपियों ने उसपर लाठियों से मारपीट की। लादुलाल को भी चोटें लगी। माया के सिर से गंभीर चोट लगने से उसे बेगूं से कोटा रैफर किया गया। परिजनों ने बताया कि युवती की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
प्रेम विवाह की है रंजिश
बताया गया कि गंभीर घायल युवती के भाई भेरुलाल ने आरोपी तखतपुरा के रहने वाले संजय कुमार की बहन से 1 साल पहले प्रेम विवाह किया था। संजय का ससुराल भी भंवरिया में है। भाई के प्रेम विवाह की आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने पिता और बेटी पर जानलेवा हमला किया।