भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। राज्य की सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी को स्कूलों के अवलोकन, राज्य स्तरीय एक्स्पोज़र विजिट एवं अंतर-राज्य भ्रमण हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसावरा के दल को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉक्टर गोविंद राम शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ ने सोमवार को माल्यार्पण करके मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया l
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय प्रभारी श्यामसुंदर आचार्य ने बताया कि आसावरा विद्यालय की एसडीएमसी को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी चयनित किए जाने से विद्यालय की एसडीएमसी को मध्य प्रदेश के स्कूलों के अवलोकन का अवसर समग्र शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया l
एसडीएमसी सचिव दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आसावरा के मालीराम वर्मा, शिवनारायण शर्मा संडीयारडा एवं प्रेम बाई खटीक के नेतृत्व में आसावरा से कोटा होते हुए उज्जैन, मंदसौर जिलों के विभिन्न विद्यालयों का अवलोकन करेंगे l आसावरा विद्यालय का चयन करने पर ग्राम वासियों ने शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है l